सुप्रीम कोर्ट ने आर्य समाज की ओर से जारी विवाह प्रमाण पत्र सुनाया बड़ा फैसला, जानें क्या है कहा

Supreme Court, note for vote

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आर्य समाज की ओर से जारी विवाह प्रमाण पत्र के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है, और शीर्ष कोर्ट ने कानूनी मान्यता देने से साफ इनकार कर दिया है, बता दें कि जस्टिस जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बीबी नाग रत्ना की पीठ ने कहा कि आर्य समाज का काम और अधिकार क्षेत्र विवाह प्रमाण पत्र जारी करना नहीं है, विवाह प्रमाण पत्र जारी करने का काम तो सक्षम प्राधिकरण ही करते हैं, कोर्ट के सामने असली प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए।

यह भी पढ़े…Funny Video : परीक्षा में जवाब भूलें तो आप भी आजमाएं ये तरकीब, IAS ने शेयर किया मजेदार वीडियो


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”