सुप्रीम कोर्ट ने लगाई WhatsApp को फटकार, Privacy Policy को लेकर दिए ये निर्देश, यहाँ जानें

Supreme Court, note for vote

WhatsApp Privacy Policy: व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्राइवसी पॉलिसी के मामले पर बड़ा बयान सामने आया है। 2021 में घोषित हुई ऐप की प्राइवसी पॉलिसी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। जिसे लेकर SC ने कंपनी को फटकार लगाई है और यूजर्स को सच बताने के निर्देश दिया है। कोर्ट में याचिका दर्ज होने के बाद भी चैट ऐप को डेटा ड्राफ्ट प्रोटेक्शन बिल का इंतजार था।

सुप्रीम कोर्ट ने ये बात कही

दरअसल, प्राइवसी पॉलिसी को स्वीकार करना यूजर्स के लिए अनिवार्य नहीं होता है। वो बिना इसे एकसेप्ट किये चैट और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। डेटा प्रोटेक्शन बिल के फाइनल स्टेप से पहले ही पाँच जजों के बेंच ने व्हाट्सऐप को निर्देश दिए हैं। और कहा कि यूजर्स तक इस बात का प्रचार किया जाए कि वो प्राइवसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है। साथ ही उन्हें जानकारी भी दी जाए कि बिना डेटा शेयरिंग पॉलिसी को माने वो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें की वर्तमान में ऐसी कोई भी पॉलिसी लागू नहीं है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"