GST काउंसिल की बैठक में 33 सामानों पर टैक्स घटाया, ये चीजें हुई सस्ती, यहां देखें पूरी लिस्ट

Published on -
Tax-deduction-on-33-items-in-the-GST-council-meeting-these-things-are-cheap-see-full-list-here-

नई दिल्ली| मोदी सरकार ने आम जनता को जीएसटी की दरें घटा कर बड़ी राहत दी है| वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 33 वस्तुओं को 18 फीसदी स्लैब से 12 व 5 फीसदी के स्लैब में लाने का फैसला किया है । जीएसटी पर बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अब सिर्फ 28 चीजें 28 फीसदी जीएसटी के दायरे में रहेंगी| इसके तहत वीडियो गेम और खेल के कई सामान पर जीएसटी 18 फीसदी लगेगी|  पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने बैठक के बाद कहा कि इससे आम आदमियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह काउंसिल की 31वीं बैठक थी। 

नारायणसामी ने GST काउंसिल की मीटिंग से बाहर आते हुए बताया कि आम उपयोग की 33 वस्तुओं पर GST दर घटायी गई है। उनमें वे वस्तुएं शामिल हैं जिन पर पहले 28, 18 या 12 फीसद टैक्स वसूला जाता था, उन्हें अब निचली दरों में शामिल किया गया है। यानि कई उत्पादों को 5 फीसद GST दर तक की श्रेणी में लाया गया है। सीमेंट और ऑटो पार्ट्स पर जीएसटी की दरों में कोई कटौती नहीं की गई है। टीवी, टायर, मोबाइल बैटरी, वीडियो गेम को 28% टैक्स स्लैब से 18% टैक्स स्लैब में लाया गया है। विमान से धार्मिक यात्राओं पर पहले 18% टैक्स लगता था। लेकिन, अब ये सामान्य टैक्स की तरह यानी इकोनॉमी के लिए 5% और बिजनेस क्लास के लिए 12% होगा।

 

  • -टेलीविज़न और मॉनीटर्स पर GST को 28 से घटाकर 18 कर कर दिया गया है।
  • -फ्रोजन सब्जियों पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा. पहले 5 फीसदी लगता था.
  • -फुटवियर 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी पर आ गए है.
  • -म्यूजिक बुक पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा. पहले 5 फीसदी लगता था
  • -थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर 18 फीसदी के मुकाबले 12 फीसदी जीएसटी लगेगा
  • -100 रुपये से कम के सिनेमा टिकट पर जीएसटी दर जो 18 फीसदी है उसे घटाकर 12 फीसदी पर आ गई है
  • -डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरे पर दरें 28% से 18% हुई

उपरोक्त दरें 1 जनवरी 2019 से लागू होगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News