नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के काकापोरा में सोमवार शाम करीब 6 बजे हुए आतंकी हमले में एक रेलवे सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। आतंकियों ने आरपीएफ की पोस्ट पर हमला कर अंधाधुंध गोलियां चलाई।
यह भी पढ़े…खरगोन दंगा- DAVV ने खरगोन में की परीक्षा स्थगित
आपको बता दें कि घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक सुरक्षाकर्मी इलाज के दौरान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके को घेर लिया है। यह आतंकी हमला केंद्रीय रेलवे पुलिस बल की चेकपोस्ट पर हुआ है।
यह भी पढ़े…ED ने क्यों की एमवे इंडिया की संपत्ति कुर्क, जानें वजह
गौरतलब है कि बीते दिनों में कश्मीर का पुलवामा और बारामुला जिला आतंकियों की गतिविधि का मुख्य केंद्र बना हुआ है, इससे पहले 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकियो को ढेर कर दिया गया है।