पुलवामा में हुआ आतंकी हमला, रेलवे सुरक्षाकर्मी शहीद, दो घायल

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के काकापोरा में सोमवार शाम करीब 6 बजे हुए आतंकी हमले में एक रेलवे सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। आतंकियों ने आरपीएफ की पोस्ट पर हमला कर अंधाधुंध गोलियां चलाई।

यह भी पढ़े…खरगोन दंगा- DAVV ने खरगोन में की परीक्षा स्थगित

आपको बता दें कि घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक सुरक्षाकर्मी ​इलाज के दौरान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके को घेर लिया है। यह आतंकी हमला केंद्रीय रेलवे पुलिस बल की चेकपोस्ट पर हुआ है।

यह भी पढ़े…ED ने क्यों की एमवे इंडिया की संपत्ति कुर्क, जानें वजह

गौरतलब है कि बीते दिनों में कश्मीर का पुलवामा और बारामुला जिला आतंकियों की गतिविधि का मुख्य केंद्र बना हुआ है, इससे पहले 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकियो को ढेर कर दिया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News