7.4 फीसदी रहेगा देश की GDP का ग्रोथ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इस वित्त वर्ष में देश की जीडीपी (GDP) में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि वर्ष 2024 में भी जीडीपी समान स्तर पर बढ़ेगी। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों को सलाह देते हुए वित्त मंत्री यह कहती दिखाई दी कि पार्टियां चुनाव से पहले मुफ्त चीजों को लेकर जो वादा कर देती है। उन्हें सत्ता में आने पर बजट के लिए प्रावधान भी करना चाहिए।

FE बैंक अवॉर्ड्स के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि यह 7.4 फीसदी पर है और अगले साल तक यह स्तर बना रहेगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की ग्रोथ अगले 2 वित्त वर्ष में सबसे तेज रहेगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।