भारत में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तेजी से विकास की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लगातार एक राज्य को दूसरी राज्यों से कनेक्ट करने के लिए हाईवे और एक्सप्रेस का निर्माण करवा रहे हैं, जिससे कनेक्टिविटी अच्छी हो जाती है। लोगों का समय बच रहा है। ऐसे में जब आप एक्सप्रेसवे पर सफर करेंगे, तो आपको कई सारे टोल प्लाजा में मिलेंगे, जहां आपको टोल टैक्स देना पड़ता है। इसका अर्थ है कि जब वाहन एक राज्य से दूसरी राज्य में वहां प्रवेश करता है, तो उस टोल चुकाना पड़ता है। वहीं, सारे एक्सप्रेसवे की देखभाल NHAI द्वारा किया जाता है। इसके अलावा, टोल की कीमत भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ही निर्धारित की जाती है।
बीते कई सालों में बहुत सारे एक्सप्रेसवे बनाए जा चुके हैं, जबकि कुछ एक्सप्रेसवे वैसे हैं जो कि निर्माणाधीन है। ऐसे में आज हम आपको देश के सबसे महंगे एक्सप्रेसवे के बारे में बताएंगे, जहां सबसे अधिक टोल चुकाना पड़ता है।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway)
दरअसल, इस एक्सप्रेसवे का नाम मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे है, जहां आपको सबसे ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। यह देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे है। जिसकी दूरी कुल 94 किमी है। साल 2002 में इसे लगभग 1630 करोड़ की लागत से बनाया गया था। महंगा होने के साथ साथ ही यह सबसे बिजी एक्सप्रेसवे भी है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए कोई भी मुंबई और पुणे के बीच 2 से ढाई घंटे में अपनी यात्रा को पूरा कर सकता है। यहां पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी की जाती है। इसके अलावा, पेट्रोलिंग की टीम हमेशा तैनात रहती है।
टोल रेट
टोल रेट की बात करें, तो यदि आप फोर व्हीलर से लेकर जा रहे हैं तो आपको 320 रुपये का टोल टैक्स देना होगा। यदि आप मिनी बस या टेंपो से जाते हैं, तो आपको इसके लिए 495 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, यदि आप बस से जा रहे हैं, तो आपको 940 रुपये देने होंगे। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की कीमत प्रति किलोमीटर 3.40 है, जो कि बाकी एक्सप्रेसवे से 1 रुपये ज्यादा है। यहां टोल प्लाजा पर हर साल 6% की छूट मिलती है।