240 भारतीय नागरिकों के साथ तीसरी फ्लाइट लौटी स्वदेश, चौथी हुई रवाना

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युध्द की वजह से भारत में हलचल हो रही है। क्योंकि एक बड़ी संख्या में यूक्रेन में भारतीय बच्चे पढ़ाई के उद्देश्य से गए हुए हैं और अब युध्द के हालातों के बीच खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार के प्रयास से यूक्रेन में भारतीय बच्चों को वापास लाने का अभियान जारी है। एयर इंडिया की तीसरी निकासी उड़ान एआई 1940 हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से रवाना होकर दिल्ली पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें – सेवढा नगर में जारी है रेत का अवैध खनन

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत रूस-यूक्रेन युध्द के बीच यूक्रेन से निकाले गए 240 भारतीयों को लेकर बुडापेस्ट से तीसरी उड़ान दिल्ली पहुंची है। यह दल सड़क मार्ग से यूक्रेन से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंचा था। बकौल जयशंकर, बुकारेस्ट से चैथी फ्लाइट 198 भारतीयों को दिल्ली लाने के लिए रवाना हुई है।

जानकारी के लिए आपको बतादें कि यूक्रेन में फसे भारतीयों को बचाने के लिए शनिवार से अभियान जारी है। जिसमें पहली निकासी उड़ान एआई 1944 से बुखारेस्ट से 219 लोगों को मुंबई लाया जा चुका है। वहीं दूसरी निकासी उड़ान एआई 1942 रविवार तड़के करीब 2ः45 बजे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची है। वहीं अब खबर तीसरी फ्लाइट एआई 1940 बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें – Datia News : दुकान जा रहा था सामान लेने रास्ते में ही लगा करंट

बतादें कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए चैथी फ्लाइट भी निकल चुकी है। यह चैथी फ्लाइट 198 भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाने के लिए रवाना हो चुकी है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने 24 फरवरी को बताया था कि यूक्रेन में करीब 16,000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें से अधिकतर सिर्फ छात्र हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News