महंगाई डायन खाए जात है: फिर बढ़े सिलेंडर के दाम

दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। एक तरह कोरोना संक्रमण ने लोगों को बेहाल कर रखा है वही दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने  तकलीफ बढ़ा दी है। बढ़ती महंगाई लगातर आम जनता की आर्थिक परिस्थितियों को बिगाड़ रही है। एक बार फिर सरकार से उम्मीद कर रही आम जनता को झटका लगा है। घरेलू एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है। 17 अगस्त को घरेलू गैस सिलिंडर 25 रुपये महंगा कर दिया गया है। 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलिंडर 918.50 रुपये का था, जो अब 943.50 रुपये का मिलेगा। वहीं 5 किलोग्राम का सिलिंडर 339.50 रुपये से बढ़कर अब 9 रुपये महंगा, यानी 348 रुपये में मिलेगा।

VIDEO: जोबट उपचुनाव से पहले वीडी शर्मा का बड़ा बयान, टिकट को लेकर कही ये बात

इसके साथ ही अगस्त माह की पहली तारीख को व्यावसायिक सिलिंडर 73 रुपये महंगा कर दिया गया था। जुलाई माह में 19 किलोग्राम का व्यावसायिक सिलिंडर 1746.50 रुपए का था, जो बढ़कर 1819.50 रुपये का हो गया था। 17 अगस्त को व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत 5 रुपये घट गई है। यानी व्यावसायिक सिलिंडर अब 1814.50 रुपये में मिलेगा। बाजार में खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों ने वैसे ही आमजन की कमर तोड़ रखी है वही दूसरी तरफ सिलेंडर की कीमतों में लगातार इजाफ़े ने भी घर का बजट बिगाड़ दिया है। कोरोना संक्रमण के चलतें पूरे देश में आमजन बुरी तरह आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। ऐसे में लोगो को उम्मीद थी कि सरकार गैस और पेट्रोल,डीजल के दाम नही बढ़ाएगी लेकिन उनकी इन उम्मीदों पर लगातार पानी फिर गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur