WhatsApp अकाउंट हैक होने का अब कोई डर नहीं, कंपनी जल्द ही जारी करेगी यह फीचर

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। WhatsApp एक प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप है। संदेश भेजने के लिए इसका इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाने लगा है। भारत में भी  अधिकतर लोग इसे प्राइमरी मैसेजिंग ऐप के रूप में  यूज करते हैं। whatsapp कंपनी इसकी सुरक्षा को लेकर नए प्रयोग कर रही है, जल्दी ही कुछ सिक्योरिटी टूल्स के अपडेट होने की सूचना मिल सकती है। इस नए फीचर के आने के बाद whatsapp पर सिक्यूरिटी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें – बाइक के शौकीन जान ले BMW ला रहा 310 RR बाइक, इतनी जबरदस्त कि देखते रह जाएंगे लोग

एक रिपोर्ट के अनुसार, नई सिक्योरिटी आने के बाद जब भी कोई WhatsApp अकाउंट में दूसरे डिवाइस पर लॉगिन करने की कोशिश करेगा, तो उसे एडिशनल वेरिफिकेशन कोड की आवश्यकता होगी। इस कोड के बिना whatsapp एक्सेस नही हो सकेगा। एक्सेस करने के लिए कोड को कन्फर्म करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार जब यूजर whatsapp में login करता है तो उसे 6 digit का कोड भरना होता है, नए सिक्योरिटी सिस्टम में अब यह प्रोसेस दुगुनी होगी। नए फीचर के बाद यूजर को एक अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा जिसमें दूसरे डिवाइस से login की सूचना उसे दी जाएगी।  जिससे यूजर्स को तुरंत पता लगेगा कि कोई उनके अकाउंट को use कर रहा है।

यह भी पढ़ें – फूलों का business बन गया है कमाई का आसान रास्ता, हर महीने होगी लाखों की इनकम

यदि किसी को दूसरे सिक्योरिटी कोड (6-अंकों) के बारे में पता नहीं होगा तो वह वॉट्सऐप अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा।  अभी इस तरह के कई स्कैम होते हैं जहाँ फ्रॉड लोग किसी व्यक्ति का whatsapp हैक कर  हैं और कईं महत्वपूर्ण  तथा पर्सनल जानकारियां चुरा लेते हैं। इस नए फीचर से डबल सिक्यूरिटी आ जाएगी जिससे whatsapp यूज़र्स अपनी सिक्यूरिटी को लेकर निश्चिन्त हो जाएँगे।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News