खूबसूरती का खजाना है महाराष्ट्र के ये 2 हिल स्टेशन, प्रकृति के बीच जानें भारत का समृद्ध इतिहास

Diksha Bhanupriy
Published on -

Famous Hill Station Maharashtra: महाराष्ट्र भारत के सबसे खूबसूरत और विकसित राज्यों में से एक है। पर्यटन के लिहाज से यहां कई जगह मौजूद है जो लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। धार्मिक से लेकर ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थान महाराष्ट्र में मौजूद है जहां पर लोगों को घूमते फिरते हुए देखा जाता है। अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि आपको कहां जाना चाहिए तो आज हम आपको महाराष्ट्र के कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं। जहां की मनमोहक सुंदरता आपका दिल में बस जाएगी।

हिल स्टेशन पर अधिकतर लोग गर्मियों के मौसम में जाना पसंद करते हैं क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम काफी सुहाना होता है। लेकिन आज हम आपको जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वहां पर आप किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां का मौसम हर समय सुहाना बना रहता है आप आराम से घूम फिर सकते हैं।

इगतपुरी हिल स्टेशन

यह खूबसूरत जगह मुंबई से 130 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और महाराष्ट्र के प्रमुख हिल स्टेशन में गिनी जाती है। भीड़भाड़ से दूर यह एकांत की तलाश करने वाले लोगों के लिए बेस्ट जगह है। यहां पर आपको पहाड़ों की ऊंची ऊंची चोटियों देखने को मिलेगी। यह मुंबई और पुणे के लोगों के बीच एक पॉपुलर वीकेंड डेस्टिनेशन है। यहां पर आपको पुराने किले, झरने, ऊंचे पहाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप एडवेंचर की शौकीन है तो यहां पर रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

जो लोग प्रकृति प्रेमी हैं और उन्हें फोटोग्राफी का शौक है उनके लिए की जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। प्रकृति के बेहतरीन नजरों के बीच आप अच्छा वक्त गुजार सकते हैं और सुहाने नजारे अपने कैमरा में कैद कर सकते हैं। यहां के त्रिंगलवाड़ी किले की ट्रैकिंग एडवेंचर से भरी हुई है जो 3000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। जो लोग एडवेंचर की शौकीन है वह यहां पर हाइकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा किले तक ट्रैकिंग, फोटोग्राफी और कलसुबाई चोटी की ट्रैकिंग भी की जा सकती है।

राजमाची हिल स्टेशन

यह जगह महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला में मौजूद है। यह एक छोटा सा गांव है जिसके चारों और दिल जीतने वाले नजारे दिखाई देते हैं। यहां का खूबसूरत और एकांत वातावरण आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। प्राकृतिक नजारों के साथ आपके यहां ऐतिहासिक किले भी देखने को मिलेंगे। ट्रेकिंग के शौकीन लोगों के बीच यह जगह काफी प्रसिद्ध है।

अगर आप शानदार सी ट्रेकिंग करना चाहते हैं तो आपके यहां की कोंढेन गुफाओं से अपनी यात्रा शुरू करनी चाहिए। तीन से चार घंटे की चढ़ाई के बाद आप जब ऊपर पहुंचेंगे तो खूबसूरत नजारे आपका इंतजार कर रहे होंगे। वहीं जो लोग ट्रैकिंग नहीं करना चाहते हैं वह उडावडी गांव तक गाड़ी की सहायता से जा सकते हैं इसके बाद सिर्फ 30 मिनट की ट्रैकिंग बचती है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News