हर रोज 10 फिट खिसकाया जा रहा है ये आलीशान मकान, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Diksha Bhanupriy
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक गांव के खेत में बने 2 मंजिला आलीशान घर को 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है। ये बात सुनने में अजीब जरूर है लेकिन यहां के रोशनवाला गांव में रहने वाले किसान सुखविंदर सिंह सुक्खी (Sukhwinder singh) अपने को बचाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं। इस घर को शिफ्ट करने की वजह भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) है।

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत देशभर में हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। संगरूर जिले के गांव रोशनवाला से दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे निकाला जा रहा है। हाईवे के रास्ते में जितनी भी जमीन आ रही है सरकार उनका अधिग्रहण कर रही है। सुखविंदर सिंह की ढाई एकड़ जमीन भी इस प्रोजेक्ट के चलते अधिग्रहित की गई है। सुखविंदर सिंह की जमीन पर जो घर बना है वह भी इस प्रोजेक्ट की रडार में आ रहा है। लेकिन वह अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को तोड़ना नहीं चाहते हैं, इसलिए उन्होंने फैसला लिया कि वह इस घर को शिफ्ट करेंगे। फिलहाल यह घर जहां पर स्थित है वहां से इसे 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है। इसे शिफ्ट करने के लिए लिफ्टिंग तकनीक का उपयोग हो रहा है।

Must Read- महाकाल थाली विज्ञापन मामले में बैकफुट पर आई Zomato, मांगी माफी

घर शिफ्टिंग करवाने के बारे में सुखविंदर सिंह का कहना है कि यह घर मैंने डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करके साल 2017 में बनवाना शुरू किया था और यह साल 2019 में बनकर पूरा हुआ था। घर में मेरा भाई और मेरा परिवार रहता है, एक्सप्रेस-वे की रडार में आने की वजह से इसे तोड़ा जाना था। हमारी एक बीज फैक्ट्री भी इसी जमीन पर आ रही थी उसे तो हमने शिफ्ट कर दिया लेकिन घर को हम तोड़ना नहीं चाहते थे। इसीलिए हमने घर को दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया।

किसान ने कहा कि मैं यह जानता था कि बड़े-बड़े घरों को एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है। मेरे दोस्त के घर की भी लिफ्टिंग का काम चल रहा था और उन्हीं लोगों से मैंने अपने घर को शिफ्ट करने को कहा। जिसके बाद ठेकेदार मोहम्मद शाहिद ने घर को शिफ्ट करने की जिम्मेदारी ली। घर को दूसरी जगह शिफ्ट करने में 40 लाख रुपए खर्च होंगे।

शिफ्टिंग की जिम्मेदारी लेने वाले ठेकेदार मोहम्मद शाहिद का कहना है कि घर बहुत बड़ा बना हुआ है और इसमें फर्नीचर का काम भी किया गया है। इसकी दो मंजिला दीवारों पर दरार ना आए और फर्नीचर खराब ना हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है।

इस घर को मूल जगह से 500 फीट दूर शिफ्ट किए जाने का टारगेट बनाया गया है। हर रोज इसे 10 फीट खिसकाया जा रहा है। बीते 2 महीने में ये 250 फीट तक शिफ्ट हो गया है। आधी दूरी तय हो चुकी है और आधी तय करना बाकी है। कुछ समय में घर पूरी तरह से शिफ्ट हो जाएगा। शिफ्ट करने के लिए लोहे की पटरियां, गाड़ी के जैक और कई अन्य सामानों का उपयोग किया जा रहा है। घर को जमीन से कई फीट ऊपर उठाया गया है और मकान के चारों और जैक लगाया गया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News