माता-पिता के लिए बेटा और बेटी जिगर का टुकड़ा होते हैं। ज्यादातर लड़के अपनी मां की लाडले होते हैं, तो वहीं बेटियां अपने पापा की लाडली होती हैं। पेरेंट्स अपने बच्चे को दुनिया की तमाम खुशियां देना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि उनके बच्चे कभी भी कष्ट में ना रहे, इसलिए वह बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करते हैं। आज हम आपको उस मुगल बादशाह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी बेटी के लिए बाजार बसा दिया था और अब यह मार्केट भारत की शान बन चुका है।
भारत में मुगल शासकों ने एक से बढ़कर एक इमारतें बनाई है, किले बनवाए हैं। इसके अलावा, बाजारें भी बसाई हैं, जो आज इंडिया में पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जहां देश ही नहीं बल्कि विश्व भर के पर्यटक पहुंचते हैं। यह सभी के लिए देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित है। हर किले, इमारत और बाजारों की अलग-अलग कहानी और महत्व है।

चांदनी चौक बाजार (Chandni Chowk Market)
आज हम आपको उस बाजार के बारे में बताएंगे, जिसे शाहजहां ने अपनी बेटी के लिए बसाया था। दरअसल, शाहजहां की बेटी जहांआरा को खरीदारी का बहुत ही ज्यादा शौक था। उसके लिए शाहजहां ने बाजार बसाई, जिसका नाम चांदनी चौक है, जो कि वर्तमान में राजधानी दिल्ली में स्थित है। यह मार्केट बहुत ही ज्यादा बड़ा है। अब यह एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। यहां लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। हमेशा यहां लोगों की खचाखच भीड़ देखने को मिलती है। अक्सर बाजारों का जिक्र आता है, तो दिल्ली में स्थित चांदनी चौक बाजार की तस्वीर जरूर दिमाग में आती है, क्योंकि यह दिल्ली का सबसे फेमस मार्केट है।
370 से ज्यादा पुराना है इतिहास
चांदनी चौक बाजार का इतिहास 370 साल से भी ज्यादा पुराना है। बता दें कि जहांआरा दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से सामान खरीद कर लाती थी, तब शाहजहां को उसके शौक के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने एक ऐसा बाजार बनवाने की सोची, जहां हर सामान एक ही जगह पर मिल जाए। जिसके बाद ऐसा बाजार बनाकर इसे बसाया गया और इसे चांदनी चौक का नाम दिया गया। इस तरह दिल्ली लाल किला के आगे मुगल शासक ने अपनी बेटी के लिए पूरा बाजार बसा दिया। इसे बनाने का काम 1650 में शुरू हुआ था।
आज दुनिया भर में है मशहूर
आज भी यह मार्केट दिल्ली की शान है। दिल्ली का चांदनी चौक पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां आपको हर सामान मिलेगा। यदि आप महंगा सामान लेना चाहते हैं या फिर सस्ता सामान लेना चाहते हैं, आपको हर प्राइस में पसंदीदा चीज मिल जाएगी। सुबह से शाम तक यहां लोग आते जाते रहते हैं, जिससे यहां की रौनक हमेशा बनी रहती है।