Tue, Dec 30, 2025

Petrol-Diesel price: जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, SMS से जानें अपने शहर में प्रति लीटर के दाम

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
Last Updated:
Petrol-Diesel price: जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, SMS से जानें अपने शहर में प्रति लीटर के दाम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज के पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के दाम जारी कर दिये हैं। लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपको बता दें, तीन दिन पहले यानी 24 अगस्त को पेट्रोल की कीमत 14 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 15 से 16 पैसे घटी थी। हालांकि अब भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल IOC के पंप पर पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 107.52 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। इसी के साथ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल का रेट 109.91 रुपये प्रति लीटर और डिजल 97.72 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी देखें- Kabul Airstrike: USA ने लिया काबुल नरसंहार का बदला, ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया मास्टरमाइंड

MP में पेट्रोल-डीजल के नए रेट

भोपाल में पेट्रोल (Petrol) के दाम शनिवार को 109.91 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल की कीमत 97.72 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार जबलपुर में भी पेट्रोल 109.97 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 97.80 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इंदौर में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 97.86 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 99.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल के 93.52 रुपय प्रति लीटर है। वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल 104.98 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत सिर्फ एक SMS के जरिए जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इससे आप अपने शहर में पेट्रोल-डीदल के दाम आसानी से जान सकते हैं।

ये भी देखें- शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द कैबिनेट बैठक में आएगा ये प्रस्ताव