किसानों के हित में तोमर ने लिए बड़े निर्णय, अनाज बेचने नहीं आना पड़ेगा मंडी

कोरोना महा संकट के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के हित में बड़े निर्णय लिये है । बुधवार को सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेन्स में की गई चर्चा के दौरान तोमर ने कहा कि मंडियों से दूरी अधिक होने की वजह से विक्रय केंद्र वेयरहाउसो के बगल में ही बनाए जाएं ताकि किसानों को मंडी आने की जरूरत ही नहीं पड़े।

उन्होंने राज्य सरकारों से मंडी टैक्स नहीं लेने का भी अनुरोध किया है। इसी के साथ-साथ दलहन तिलहन समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए समय सीमा 90 दिन कर दी गई है। तोमर ने किसानों की भीड़ इकट्ठी ना हो ,इसके लिए यह निर्देश भी दिए हैं कि किसानों को एसएमएस या व्हाट्सएप से इस बात की पूर्व सूचना दी जाए कि उनका माल कब खरीदा जाएगा ।इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कृषि राज्य मंत्री परुषोत्तम रूपाला व कैलाश चौधरी भी मौजूद थे। सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उचित सुरक्षा के उपायों के साथ उपज खरीदी की व्यवस्थाएं करें। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान करने के लिए सभी राज्यों को रिवाल्विंग फंड बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। तोमर ने यह भी बताया कि 16 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से खरीफ कांफ्रेंस भी की जाएगी ताकि खरीफ की कार्य योजना बनाई जा सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News