Transfer 2023, BSS Transfer : प्रशासनिक फेरबदल में एक बार फिर से अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से अधिकारी कर्मचारियों को पदभार ग्रहण करना होगा।
दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार द्वारा बिहार सचिवालय सेवा के सहायकों सहित अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी होगी।
इनके हुए तबादले
- जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें उपेंद्र कुमार पांडे को बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना नियुक्ति दी गई है।
- वहीं गुंजन किशोर को बिहार कर्मचारी चयन आयोग में पदस्थापित किया गया है।
- इसके साथ ही प्रशाखा पदाधिकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग विनोद कुमार पाठक को बिहार कर्मचारी आयोग पटना में प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- धीरेंद्र कुमार सिंह बिहार सचिवालय सेवा सहायक को सामान्य प्रशासन विभाग से स्थानांतरित करते हुए उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार पटना पदस्थापित किया गया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”478104″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”478106″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”478103″ /]