Transfer 2023, PCS Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से डेढ़ सौ से अधिक राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को भी पढ़े प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। गोरखपुर से गाजियाबाद तक के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तत्काल प्रभाव से सभी को पदभार ग्रहण करने के साथ ही इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी होगी।
इनके हुए तबादले
- सतीश चंद्र त्रिपाठी को एसडीएम लखनऊ नियुक्त किया गया है
- अरुण दीक्षित को एसडीएम गाजियाबाद भेजा गया है
- नवीन चंद्र को एसडीएम उन्नाव नियुक्त किया गया
- मीनाक्षी पांडे को एसडीएम लखनऊ भेजा गया है
- जबकि प्रज्ञा पांडे को एसडीएम उन्नाव भेजा गया है
- अंकित शुक्ला को एसडीएम लखनऊ भेजा गया
- जबकि पवन कुमार को एसडीएम बाराबाकी नियुक्त किया गया
- मनोज सिंह को एसडीएम रायबरेली नियुक्त किया गया है
- जबकि सचिन कुमार वर्मा को एसडीएम लखनऊ भेजा गया है
- रमेश यादव को एसडीएम बस्ती नियुक्त किया गया है
- जबकि लावगीत कौर को एसडीएम हाथरस नियुक्त किया गया है
- नमिता सिंह को एसडीएम उन्नाव भेजा गया जबकि
- सौरव सिंह को एसडीएम शाहजहांपुर नियुक्त किया गया
- ध्रुव शुक्ला को एसडीएम मैनपुरी भेजा गया है
- विनीत मिश्रा को एसडीएम अलीगढ़ नियुक्त किया गया
- प्रसून द्विवेदी को ओएसडी मथुरा विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया
- जबकि कुमार संजय को एसडीएम रामपुर भेजा गया है।
- रवि प्रताप सिंह एसडीएम ललितपुर से ओएसडी केडीए कानपुर नियुक्त किए गए हैं
- जबकि अनिल यादव एसडीम कुशीनगर नियुक्त किए गए हैं।