Transfer News: पंजाब में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। राज्य सरकार ने देर रात 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अतः जिन अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है, उनमें रोहित गुप्ता, जय इंद्र सिंह, मनजीत कौर, करमजीत सिंह, जसलीन कौर व अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी शुक्रवार देर रात राज्य कर विभाग के 15 अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसमें कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया दिया है।
यूपी में इन अफसरों के हुए तबादले
- सोनभद्र के अपर आयुक्त ग्रेड वन लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त ग्रेड वन प्रयागराज ।
- मुजफ्फरनगर में तैनात उपयुक्त बृजेश कुमार को प्रोन्नत करते हुए संयुक्त आयुक्त एस आई बी वाराणसी प्रथम ।
- आगरा में उपायुक्त टैक्स ऑडिट रमेश कुमार सिंह को प्रोन्नत कर संयुक्त आयुक्त कानपुर ।
- मिर्जापुर में तैनात अपर आयुक्त ग्रेट 2 शरद कुमार शुक्ला को अपर आयुक्त ग्रेड टू अपील के पद पर सोनभद्र का अतिरिक्त प्रभार ।
- आगरा में तैनात उपायुक्त टैक्स ऑडिट रमेश कुमार सिंह को प्रोन्नत करते हुए संयुक्त आयुक्त कार्यपालक कानपुर द्वितीय ।
- अयोध्या के अपर आयुक्त ग्रेट 2 अपील 1 जयशंकर सहाय को अपील टू का भी अतिरिक्त प्रभार ।
- अपर आयुक्त ग्रेट 2 धर्मवीर सिंह को अपर आयुक्त अपील 3 गाजियाबाद ।
- अंजनी कुमार अग्रवाल को लखनऊ से गाजियाबाद अपर आयुक्त एसआईबी
- लखनऊ में तैनात अपर आयुक्त ग्रेट 2 कैलाश नाथ पाल को कानपुर ।
- मोनू त्रिपाठी को ग्रेट 2 प्रयागराज से गाजियाबाद ।
- दीनानाथ का ट्रांसफर अपर आयुक्त ग्रेट 2 अयोध्या से प्रयागराज ।
- मुजफ्फरनगर में तैनात अपर आयुक्त ग्रेट 2 बृजेश कुमार को वाराणसी ।
- वाराणसी में संयुक्त आयुक्त सब अनिल कुमार सिंह को अपर आयुक्त ग्रेट 2 लखनऊ।
- धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्य कर मुख्यालय ।अपर आयुक्त ग्रेड वन लखनऊ जोन प्रथम का अतिरिक्त प्रभार।