जम्मू, डेस्क रिपोर्ट। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन (Jammu Air Force Station) में रविवार की अलसुबह (Early Morning) दो धमाकों (Blast) से आसपास का इलाका दहल गया। धमाकों के बाद एयरफोर्स स्टेशन के सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल सतर्कता बढ़ाई। दोनों ही धमाके कम इंटेंसिटी के थे जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. धमाकों से एक बिल्डिंग की छत में छेद हो गया । घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए।
भारतीय वायुसेना के अधिकृत ट्विटर हैंडिल से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की अलसुबह (Early Morning) लो इंटेंसिटी (Low Intensity) वाले दो धमाके जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के टेक्नीकल एरिया (Technical Area) में हुए। एक धमाके में छत को नुकसान हुआ और दूसरा धमाका ओपन एरिया में हुआ। इन धमाकों से किसी इक्विपमेंट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के बाद इसकी जाँच के आदेश दे दिए गए हैं जिसमें सिविल एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।
There was no damage to any equipment. Investigation is in progress along with civil agencies.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 27, 2021
ये भी पढ़ें – ऑफिस में सहयोगी महिला को Kiss करना पड़ा भारी, स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा
उधर रक्षा मंत्री कार्यालय के ट्वीट के मुताबिक जम्मू एयर फोर्स स्टेशन में धमाके की घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एच एस अरोरा से बात की। एयर मार्शल विक्रम सिंह ब्लास्ट की घटना की जानकारी लेने जम्मू पहुँच रहे हैं।
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh spoke to Vice Air Chief, Air Marshal HS Arora regarding today’s incident at Air Force Station in Jammu. Air Marshal Vikram Singh is reaching Jammu to take stock of the situation.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 27, 2021