नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अभी तक आधार से जुड़े कार्य करवाने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था। लेकिन अब आधार कार्ड जारी करने वाली संस्थाय भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI (Unique identification authority of India) डोरस्टेषप सर्विस शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रही है। अब डाकिया के माध्यyम से दूर दराज के इलाको में भी घर-घर जाकर आधार से जुडी सेवा पहुंचाई जाएगी।
यह भी पढ़ें – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य सरकार को दिया ये आदेश, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
UIDAI द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 48,000 डाकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वह देश के दूर-दराज के इलाकों में जाकर आधार से जुडी तमाम सेवाएँ प्रदान करें, जैसे कि आधार नंबर को मोबाइल नंबरों से जोड़ना, जानकारी अपडेट करना, और साथ ही साथ नए आधार का नांमाकन करने के लिए भी डाकिया घर जाकर अपनी सेवाएँ देंगे। इस सुविधा का लाभ दूर-दराज के क्षेत्र में रह रहे लोगों को मिलेगा। अब उन्हें आधार से जुड़े किसी भी कार्य के लिए दूर बसे आधार सेवा केंद्र जाने की ज़रूरत नहीं होगी। योजना के दूसरे भाग में सभी 1।5 लाख डाक अधिकारियों(postal officers) को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच बनाना और अधिकतम नागरिकों का नामांकन करना है।
यह भी पढ़ें – UGC का NAAC मूल्यांकन पर गाइडलाइन जारी, विश्वविद्यालय को दिए दिशा निर्देश, जाने नई अपडेट
UIDAI द्वारा नागरिकों के आधार कार्ड के आवश्यक विवरण को अपडेट करने के लिए डाकियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी। सभी आवश्यक डिजिटल उपकरण जैसे लैपटॉप-आधारित आधार किट प्रदान किया जाएगा। फिलहाल ट्रेनिंग के लिए बच्चे के नामांकन के लिए टैबलेट और मोबाइल-आधारित किट का उपयोग किया जा रहा है