केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे अहमदाबाद, हरी झंडी दिखाकर ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को किया रवाना

Sanjucta Pandit
Published on -

अहमदाबाद, डेस्क रिपोर्ट | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद, गुजरात दौरे पर हैं, जहां से उन्होंने ‘गुजरात गौरव यात्रा’ हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। बता दें कि गुजरात में आगामी विधानसभा को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बड़े-बड़े मंत्रियों का दौरा लगातार जारी है। अब तक प्रधानमंत्री मोदी समेत जेपी नड्डा कई बार गुजरात दौरा कर चुके हैं और लोगों को कई बड़ी सौगातें मिल चुकी है। इसी कड़ी में आज अमित शाह ने भी ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान वो संत श्री सवैया नाथ समाधि स्थान मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और देशवासियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। जिसके बाद उन्होंने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई साथ ही, एक जनसभा को संबोधित भी किया।

यह भी पढ़ें – Indore: टॉयलेट के विवाद में बड़े ने ली छोटे भाई की जान, बहू को पहली मंजिल से नीचे फेंक 

MP

बता दें कि इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद शाह सीधे उनाई पहुंचे और वहां नवसारी में उनाई माता मंदिर में दर्शन कर गुजरात गौरव यात्रा और आदिवासी विकास यात्रा का शुभारंभ किया। बता दें कि यह यात्रा लगभग 144 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेगी। जिसके लिए भाजपा के 16 राष्ट्रीय नेता और 14 राज्य नेताओं को नियुक्त किया गया है जो कि पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार, भाजपा के केंद्रीय मंत्री और राज्य इकाई के नेता अलग-अलग जगहों पर यात्रा में शामिल होंगे। जनीतिक रणनीतियों की दृष्टि से इस दौरे को बेहद महत्तवपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, इस साल यहां विधानसभा के चुनाव नहीं है।

यह भी पढ़ें – 48 की उम्र ने 25 सी फिट लगी करिश्मा कपूर, शेयर की हॉट तस्वीर

वहीं, शाह की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। बता दें कि अमित शाह की सुरक्षा में चुक पाई गई थी। जिसके बाद सरकार शाह की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सख्त हो गया है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह के पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि अमित शाह के हैदराबाद दौरे के दौरान उनके काफिले के आगे TRS के एक नेता ने अपनी कार को आगे लगा दिया था। जिसके बाद गृह मंत्री के काफिला वहीं रुक गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने इसे तुरंत हटवा दिया था। केवल इतना ही नहीं 4 और 5 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे पर थे। जहां उनकी सुरक्षा में चुक पाई गई थी। जिसके बाद से शाह के किसी भी दौरे के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है।

अमित शाह साल 2019 में गृह मंत्री बने थे तब केंद्र की तरफ से Z+ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स दी गई थी। जिसका नाम जेड प्लस सिक्योरिटी था। जिसके तहत गृहमंत्री के आसपास हमेशा 25 से 30 कमांडो उनकी सुरक्षा में मौजूद रहते हैं। केवल इतना ही नहीं उन्हें Z+ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स सुरक्षा के साथ ही बैलिस्टिक फील्ड कवर किया गया था, जोकि बुलेट प्रूफ सेंड है।

यह भी पढ़ें – Rewa : एक्शन मूड में सीएम शिवराज, JE को किया निलंबित, रिव्यू मीटिंग में सख्त निर्देश- करप्शन पर हो जीरो टॉलरेंस की नीति, बेईमानों को भेजो जेल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News