नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने दिल्ली (Delhi) में कोरोना का संक्रमण (Corona Infection)के कम होते खतरे को देखते हुए अनलॉक 3.0 (Unlock 3.0) की घोषणा की है। सोमवार से नए नियम लागू होंगे जिसमें शॉपिंग मॉल, सभी मार्केट और 50 प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ रेस्टॉरेंट खोले जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ये जानकारी दी कि सोमवार से वे अनलॉक 3.0 की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह 5 बजे से कुछ गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों को खोलने का फैसला लिया गया है। सोमवार से सभी मार्केट खोले जा सकेंगे लेकिन इनका समय निर्धारित किया गया है। सभी मार्केट सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खोले जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें – VIDEO VIRAL: ठेकेदार पर भड़के MLA- सड़क पर बैठाकर सिर पर डलवाया नाली का कचरा
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि अनलॉक के ये नए नियम के साथ पूरा मार्केट खोलने के बाद एक सप्ताह तक नजर रखी जाएगी यदि सब ठीक रहा तो इसे आगे बढ़ाया जायेगा और यदि कोरोना संक्रमण बढ़ा तो प्रतिबन्ध लागू कर दिए जायेंगे।
ये भी पढ़ें – MP News: कोरोना बैठक में बोले सीएम शिवराज- Unlock में मिलेगी छूट लेकिन…
सोमवार से ये रहेगा खुला
- सभी मार्केट, शॉपिंग मॉल , सभी दुकाने सुबह 10 बजे से रत 8 बजे तक खुली रहेंगी।
- रेस्टॉरेंट को 50 प्रतिशत सिटिंग के साथ खोलने की अनुमति रहेगी।
- निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे।
- सरकारी कार्यालय पिछले सप्ताह की तरह ही ग्रुप ए के कर्मचारी 100 प्रतिशत और अन्य कर्मचारी 50 प्रतिशत की संख्या में आ सकेंगे।
- एक दिन में एक जोन में साप्ताहिक बाजार खुल सकेगा।
- धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन दर्शन बाहर से ही होंगे।
- मेट्रो और बसों में 50 प्रतिशत की क्षमता से लोग आ जा सकेंगे।
- ई रिक्शा , ऑटो और टैक्सी में 2 सवारी को ही इजाजत होगी।
ये भी पढ़ें – सिंधिया की सुरक्षा में चूक, आखिर 12 घंटे बाद जागी पुलिस
इन पर लागू रहेगा प्रतिबन्ध
- अनलॉक 3.0 में स्कूल, कॉलेज कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी।
- स्विमिंग पूल, खेल स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघर , मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।
- एंटरटेनमेंट पार्क, वाटर पार्क, पब्लिक पार्क, गार्डन, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।
- स्पा, जिम, योगा संस्थान बंद रहेंगे।
- मनोरंजन, सांस्कृतिक , धार्मिक सभाएं बंद रहेगी।
कोरोना के नियंत्रण में आने के बाद अब धीरे-धीरे दिल्ली खुल रही है | Press Conference LIVE https://t.co/FqeXsIWdU4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2021