उन्नाव: 169 रुपए की मूर्तियां जमीन में गाड़ किया गया भगवान प्रकट होने का दावा, ऐसे खुला बाप बेटे की साजिश का राज

Diksha Bhanupriy
Published on -

उन्नाव, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पर आसीवन थाना के मेहमूदपुर गांव में बाप बेटों ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मूर्ति मंगवाकर उसे जमीन में गाड़ कर फ्रॉड करने की कोशिश की है। बीते दिनों गांव के युवक ने पीली धातु की धार्मिक मूर्तियां खेत की खुदाई के दौरान मिलने का दावा किया था। लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने जो डिलीवरी मैन है इसका राज खोल दिया है।

उन्नाव: 169 रुपए की मूर्तियां जमीन में गाड़ किया गया भगवान प्रकट होने का दावा, ऐसे खुला बाप बेटे की साजिश का राज

पुलिस को जानकारी देते हुए इस व्यक्ति ने बताया कि लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग एप मीशो से 169 रुपए में मूर्तियां मंगवाई गई हैं। घटना के बारे में आसीवन थाना प्रभारी ने बताया कि महमूदपुर में रहने वाले एक युवक ने बीते मंगलवार को अपने खेत की खुदाई के दौरान कुछ धार्मिक मूर्तियां निकलने की जानकारी दी थी।

Must Read- इंदौर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, 2023 के चुनाव को लेकर दिया बड़ा संकेत

जमीन से धार्मिक मूर्तियां निकलने की बात आस-पास के गांव में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए। मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही इस बात की जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई।

उन्नाव: 169 रुपए की मूर्तियां जमीन में गाड़ किया गया भगवान प्रकट होने का दावा, ऐसे खुला बाप बेटे की साजिश का राज

मूर्ति निकलने की बात के दूसरे दिन इन लोगों ने खेत में तिरपाल तानकर वहां पर मूर्तियों को रख दिया। 500 साल पुरानी मूर्तियां मिलने की बात सुनकर लोगों की आस्था उमड़ी और यहां चढ़ावा चढ़ाया जाने लगा। मामला लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा था इसलिए पुलिस ने जांच पड़ताल की। जिसके बाद मीशो कंपनी की डिलीवरी मैन गोरेलाल ने पुलिस के सामने पूरी सच्चाई रख दी और बताया कि इन लोगों ने 169 रुपए का मूर्तियों का पूरा सेट ऑनलाइन मंगवाया था।

सच्चाई का खुलासा होते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों लड़के रवि और गौतम को पिता अशोक कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों पर शांति भंग करने और भीड़ इकट्ठा करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News