लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। यूपी (UP) में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर तेजी से कहर बरपा रही है। आम आदमी से लेकर नेता तक इसकी चपेट में आ रहे है। योगी सरकार (Yogi Government) में राज्यमंत्री मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ( Anand Swaroop Shukla) के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाही ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।वही पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह और नौतनवां के विधायक अमन मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
MP Weather: मप्र के इन जिलों में बारिश की संभावना, बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि के आसार
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं देवरिया जिले के पथरदेवा क्षेत्र के विधायक सूर्य प्रताप शाही ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे सहयोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आने के बाद आज मैंने अपना टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बिल्कुल ठीक हूँ और खुद को आइसोलेट कर लिया हूँ। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती
पंचायत चुनाव (Panchyat Election 2021) के ऐन वक्त कृषि मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने से उनके समर्थकों में खलबली मची गई है। शाही के पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए नेताओं और समर्थकों की चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह, महराजगंज के नौतनवां के विधायक अमनमणि त्रिपाठी और नगर आयुक्त व गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष के भी पॉजिटिव आने की खबर हैं। इससे पहले अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
मेरे सहयोगी की कोरोना रिपोर्ट पोस्टिव आने के बाद आज मैंने अपना टेस्ट कराया,जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बिल्कुल ठीक हूँ और खुद को आइसोलेट कर लिया हूँ। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
— Surya Pratap Shahi (मोदी का परिवार) (@spshahibjp) April 11, 2021