UP Weather : पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव, 60 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश, 1 दर्जन जिलों में ओले की चेतावनी, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

आज मंगलवार को कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की संभावना है।वही कई हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना के चलते लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। 3-4 मई तक आंधी-तेज हवा के साथ बारिश होगी। 3 मई तक प्रदेश में अधिकांश समय घने बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है।

UP Weather Alert Today : उत्तर प्रदेश में 2-3 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है।  कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक तेज और मध्यम बारिश हो सकती है। आज भी 60 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी मौसम विभाग ने आज 2 मई को 23 जिलों में ऑरेंज और 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली की गरज-चमक के साथ ही ओले भी गिरेंगे। 3 मई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे या सामान्य रहने के आसार हैं।

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की संभावना है।वही कई हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना के चलते लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। 3-4 मई तक आंधी-तेज हवा के साथ बारिश होगी। 3 मई तक प्रदेश में अधिकांश समय घने बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है। 4 मई को भी आंशिक बादलों के साथ बारिश के आसार हैं। हालांकि 5 मई से बादल छंटने के साथ मौसम साफ होगा। 5 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक होगा।

इन जिलों ओलावृष्टि का अलर्ट

यूपी मौसम विभाग की मानें तो सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में 40 से 50 किमी. की रफ्तार से हवाएं चलने, आंधी-बारिश के आसार को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। चार मई तक ये हालात बने रहने के आसार हैं।

इन जिलों में आज ऑरेंज-येलो अलर्ट

  1. राज्य के बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के अलावा कई जिलों में बारिश की संभावना है।
  2. लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबडेकर नगर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।

जिलों का हाल-तापमान में परिवर्तन

  1. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
  2. लखनऊ में भी बारिश का सिलसिला 04 मई तक जारी रहने की संभावना है।
  3. गाजियाबाद में आज बारिश होगी और न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 05 मई तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
  4. झांसी में मंगलवार को भी बारिश होने का अनुमान है। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। आज भी तापमान 30 °C के आस-पास रहने का अनुमान है।
  5. प्रयागराज में आने वाले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।