UP Weather : बदला मौसम, 15 जिलों में बारिश, 1 सप्ताह तक जारी रहेगी बूंदाबादी, शीतलहर पर लगेगी रोक, इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, जानें IMD पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -
Weather, cg Weather

UP Weather update, Today UP Weather : उत्तर प्रदेश के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। दरअसल 5 दिन तक इन क्षेत्रों में बारिश जारी रहेगी। गुरुवार तक विभिन्न हिस्सों में बदली छाने के अलावा बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। अफगानिस्तान और आसपास के इलाके में पश्चिमी विक्षोभ स्थित हो गया है। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी को विकसित होगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश में फिलहाल 5 से 7 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।

सबसे ठंडा मुजफ्फरनगर

बीते 24 घंटे में दोपहर और शाम को राज्य के कई इलाकों में सामान्य और मध्यम बारिश देखने को मिली है। शनिवार को तापमान में 5 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। वहीं रात को सबसे ठंडा मुजफ्फरनगर रिकॉर्ड किया गया। अयोध्या, कानपुर के अलावा लखनऊ, गोरखपुर प्रमंडल में भी तापमान में गिरावट देखी गई। हालांकि बारिश के कारण कोहरे से लोगों को राहत मिली है। इसके साथ ही शीत लहर में भी कमी आई है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi