UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है।आज 2 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकांश जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार है।
आज इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी
गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
इन जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
आज शहरों का तापमान
- लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 24 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
- वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड में तेज़ बारिश के साथ अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है।
- उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और इटावा आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में झमाझम बारिश के साथ अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान भी 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
जुलाई अगस्त में होगी अच्छी बारिश
जुलाई में सामान्य से अधिक यानि औसत बारिश लगभग 280.4 मिली मीटर रहने की संभावना है। मानसून ऋतु के उत्तरार्द्ध में अगस्त-सितम्बर के दौरान तटस्थ एल-निनो परिस्थितियों के ला-नीना में बदलने की सम्भावना आगे भी अच्छी मानसूनी वर्षा के लिए सुखद संकेत हैं। 1 जून से 30 जून तक उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 95.9 मिली मीटर के सापेक्ष 63.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 34% कम है।