UP Weather : 35 जिलों में 28 जनवरी तक होगी बारिश, 4 संभागों में ओलावृष्टि की चेतावनी, गरज-चमक-आंधी का अलर्ट, चक्रवाती हवा का प्रभाव, जानें IMD पूर्वानुमान

Weather, cg Weather

UP  Weather, IMD UP Weather : उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सुबह से ही उत्तर प्रदेश में बादल छा रहे हैं। इसके अलावा गुरुवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 35 जिले में बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को सुबह से शाम तक लगातार हो रही बारिश से मौसम में भारी बदलाव देखने को मिले। इसके साथ ही तापमान में तीन से चार फीसद की गिरावट रिकॉर्ड की गई है।

कई इलाके में तेज बारिश के कारण कपकपी जैसा एहसास हो रहा है। वहीं लखीमपुर, जालौन, हरदोई, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में आज भी बारिश और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हरदोई में  बारिश में पिछले 5 साल का रिकॉर्ड टूटा है। 8.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि ग्रेटर नोएडा सहित दिल्ली में भी बारिश देखने को मिली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi