UP Weather : 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, आज 40 से ज्यादा जिलों में बारिश-बिजली और मेघगर्जन का अलर्ट, पढ़े मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

19 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है।

IMD Weather Update

UP Weather Update Today : अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से उत्तर प्रदेश में पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
आज 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों तो पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बता दे कि यूपी में 1 जून से 17 अगस्त तक 496.3 के सापेक्ष 444.6 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • रविवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया , गोरखपुर ,संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर ,गोंडा ,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के क्षेत्र में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
  • राजधानी लखनऊ ,नोएडा ,गाजियाबाद में  रिमझिम बारिश की संभावना । 33 से 34 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान रहने का अनुमान ।
  • सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी ,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज में कहीं हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

पूरे हफ्ते वर्षा का दौर रहेगा जारी

मानसून की बढ़ती गतिविधियों और बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने से यूपी के पूर्वी, पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा। मानसून की टर्फ लाइन के कारण 18,19 और 20 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।इसके अलावा 21 , 22 और 23 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

19 अगस्त को बनने जा रहा है नया सिस्टम

  • यूपी मौसम विभाग के मुताबिक,  19 अगस्त तक बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाकों में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है वही 3-4 दिन के दौरान  पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार यूपी  औक उससे सटे एमपी की ओर बढ़ने की  संभावना है, इसके प्रभाव से आगामी 6 दिन तक मध्यम से भारी का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
  • बता दे कि यूपी में 1 जून से 17 अगस्त तक 496.3 के सापेक्ष 444.6 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है।पूर्वी यूपी में अनुमानित बारिश 526 के सापेक्ष 459 मिली रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% कम है। पश्चिमी यूपी में अनुमानित बारिश 454.6 के सापेक्ष 423.9 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 7% कम है.

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News