लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के असर से बारिश का दौर जारी है। । यूपी मौसम विभाग (UP Meteorological Department) ने आज 62 जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके लिए येलो, ऑरेंज और ग्रे अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। वही भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों में 12 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है।मंगलवार और बुधवार को बारिश की उम्मीद जताई है। 13 अक्टूबर के बाद मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।
यूपी मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी इलाकों पर एक टर्फ रेखा (कम दबाव का क्षेत्र) के रूप में और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिमबंगाल की खाड़ी व उससे सटे श्रीलंका क्षेत्र के ऊपर बना है। 12 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश कम हो जाएगी और उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों व पूर्वी मध्य प्रदेश में 13 अक्टूबर तक कुछ हल्की बारिश होगी।15-20 अक्टूबर के बाद मौसम का रुख साफ होने और बादलों की विदायी का संकेत है।
आने वाले दिनों में पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, महोबा, झांसी समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है।13 अक्टूबर तक 30 से अधिक जिलों में गरज और चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश के अनुमान हैं। 11 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम की ओर 62 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।12 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की है। गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और बाराबंकी यूपी मेंऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राज्य के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! फिर बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, 17 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बोर्ड के सरकारी और निजी विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं अलीगढ़ में 12 अक्टूबर तक स्कूल बंद करने तक का आदेश है। वही विश्वविद्यालय और कॉलेजों में भी अवकाश रहेगा। विशेष सचिव, उच्च शिक्षा मनोज कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए फिर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में ऑरेंज (अत्यधिक), जबकि 58 जिलों में येलो (भारी) अलर्ट जारी किया गया है।
- वही गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास भारी बारिश की चेतावनी है।
- वहीं, बुधवार को लखनऊ समेत कई इलाकों को चेतावनी से बाहर कर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर समेत कई जिलों में गरज चमक का अनुमान है। बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।