HP Employees DA Hike /Arrears 2024 : हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों, श्रमिकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा मजदूरों, पंचायत जनप्रतिनिधियों और आशा वर्कर्स के लिए खुशखबरी है।फरवरी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कार्यकाल का बजट पेश किया था और कई घोषणाएं की थी, जो 1 अप्रैल 2024 से लागू होने जा रही है।इसके तहत अप्रैल से मनरेगा और दिहाड़ीदारों को बढ़ी हुई दिहाड़ी और पंचायत के जनप्रतिनिधियों को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। इसके अलावा कर्मचारियों- पेंशनर्स को भी डीए की किस्त का लाभ मिलेगा।
अप्रैल से कर्मचारियों पेंशनरों को महंगाई भत्ते का लाभ
- दरअसल, फरवरी में हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुख्खू सरकार ने अपने कार्यकाल का दूसरा ₹58,444 करोड़ का बजट पेश किया था। इस दौरान सीएम सुख्खू ने कहा था कि कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 4% DA की किश्त जारी की जाएगी। इस पर प्रति वर्ष लगभग 580 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- 1 अप्रैल 2024 के बाद प्रदेश के कर्मचारी अपने सेवाकाल में कम से कम दो बार LTC की सुविधा मिलेगी, अभी तक सिर्फ एक बार ही LTC ले सकते थे। 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों की लीव इनकैशमेंट और ग्रेजुएटी से संबंधित बकाए का भुगतान मार्च 2024 से किया जाएगा।
आशा-आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
सीएम ने बजट के दौरान आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिड डे मील वर्कर का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया था, ऐसे में अप्रैल से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के मानदेय में 500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के मानदेय में 400 रुपए, आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 300 रुपए, आशा वर्कर को 300 रुपए, मिड-डे मील वर्कर्ज को 500 रुपए, वाटर कैरियर को 600 रुपए, जल रक्षकों को 300 रुपए, मल्टी पर्पस वर्कर को 600 रुपए, पैराफिटर व पंप ऑप्रेटर को 300 रुपए बढ़ोतरी होगी।
मजदूरों की मजदूरी भी बढ़ी
राज्य के सभी दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 25 रुपए की बढ़ौतरी होगी। अप्रैल से उन्हें प्रतिदिन 400 रुपए दिहाड़ी मिलेगी। मनरेगा कर्मियों की दिहाड़ी में 60 रुपए की बढ़ोतरी होगी तथा उन्हें अब 300 रुपए की दिहाड़ी मिलेगी। इसके बाद प्रदेश सरकार प्रतिदिन के मनरेगा कामगारों को 76 रुपए अपने संसाधनों से देगी। आऊटसोर्स कर्मियों को 12000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
पंचायत और निकाय के जनप्रतिनिधियों की भी बढ़ेगी सैलरी
पंचायत चौकीदार को 1000 रुपए, राजस्व चौकीदार को 300 की बढ़ौतरी, राजस्व लंबरदार को 500 रुपए,एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 1900 रुपए, आईटी अध्यापकों के मानदेय में भी 1900 रुपए और एसपीओ को दिए जाने वाले मानदेय में 500 रुपए और पंचायत वैटर्नरी असिस्टेट को 500 रुपए बढ़े हुए मानदेय के साथ 7500 रुपए मिलेंगे।
पुलिसकर्मियों का भत्ता 4 गुना, नगर निगम के मेयर-अध्यक्ष का वेतन भी बढ़ा
- बजट की घोषणानुसार, अप्रैल से पुलिसकर्मियों की डाइट मनी में चार गुणा इजाफा किया जाएगा, जो कि अब 250 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपए हो जाएगा। इससे प्रदेश के 18000 पुलिस कर्मियों को लाभ मिलेगा।हिमाचल प्रदेश में शिमला, मंडी, सोलन, धर्मशाला और पालमपुर नगर निगम के मेयर के वेतन में भी वृद्धि होगी।
- अब मेयर को 4000 की वृद्धि के बाद 24 हजार ,डिप्टी मेयर को 3000 की वृद्धि के बाद 18 हजार, पार्षद को 1400 रुपये की बढ़त के साथ 8400 रुपए,नगर परिषद अध्यक्ष को 1700 रुपये इजाफे के साथ 10200 रुपये, उपाध्यक्ष को 1400 बढ़त के साथ 8400 रुपये, पार्षद को अब 700 रुपये बढ़त के साथ 4200 रुपये महीना मिलेगा।