VIDEO VIRAL : पूर्व विधायक की पिटाई का वीडियो वायरल, ट्वीटर पर यूजर्स ने BJP को घेरा

वीडियो वायरल

वाराणसी, डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक माया शंकर पाठक (Former MLA Maya Shankar Pathak) की पिटाई की जा रही है। आरोप है कि पाठक ने उन्हीं के कॉलेज (College) की एक छात्रा (Student) से छेड़खानी (Molestation) की थी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उनकी ऑफिस में जाकर पिटाई कर दी है।वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पाठक ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है और इस पूरी घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया।

यह भी पढ़े… Gwalior- नगर निगम का TC बोला कौन नहीं लेता आज के जमाने में? वीडियो वायरल, सस्पेंड

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला यूपी (UP) के वाराणसी (Varanasi) का है। यहां चिरईगांव विधानसभा क्षेत्र (Chiragaon Assembly Constituency) से दो बार विधायक रहे मायाशंकर पाठक का भगतुआ स्थित उनके पैतृक गांव में एक ही परिसर में उनके कई शैक्षणिक संस्थान हैं।आरोप है कि इस दौरान पूर्व विधायक ने एक छात्रा से अश्लील हरकत की, जिसकी शिकायत छात्र ने परिजनों से की तो वे शैक्षणिक संस्थान पहुंचे और पूर्व विधायक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर माफी मांगने की बात करने लगे। इस दौरान उन्होंने पाठक के साथ मारपीट (Beating) भी की और फिर पूर्व विधायक ने कान पकड़ कर माफी मांगी।फिलहाल पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)