वाराणसी, डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक माया शंकर पाठक (Former MLA Maya Shankar Pathak) की पिटाई की जा रही है। आरोप है कि पाठक ने उन्हीं के कॉलेज (College) की एक छात्रा (Student) से छेड़खानी (Molestation) की थी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उनकी ऑफिस में जाकर पिटाई कर दी है।वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पाठक ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है और इस पूरी घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया।
यह भी पढ़े… Gwalior- नगर निगम का TC बोला कौन नहीं लेता आज के जमाने में? वीडियो वायरल, सस्पेंड
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला यूपी (UP) के वाराणसी (Varanasi) का है। यहां चिरईगांव विधानसभा क्षेत्र (Chiragaon Assembly Constituency) से दो बार विधायक रहे मायाशंकर पाठक का भगतुआ स्थित उनके पैतृक गांव में एक ही परिसर में उनके कई शैक्षणिक संस्थान हैं।आरोप है कि इस दौरान पूर्व विधायक ने एक छात्रा से अश्लील हरकत की, जिसकी शिकायत छात्र ने परिजनों से की तो वे शैक्षणिक संस्थान पहुंचे और पूर्व विधायक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर माफी मांगने की बात करने लगे। इस दौरान उन्होंने पाठक के साथ मारपीट (Beating) भी की और फिर पूर्व विधायक ने कान पकड़ कर माफी मांगी।फिलहाल पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े… MP Board : 9वीं और 11वीं को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, आदेश जारी
वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद माया शंकर पाठक ने अपनी सफाई में इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। पाठक ने कहा कि घटना 8 दिन पहले की है, इसमें कक्षा 9 की एक छात्र 26 जनवरी का भाषण ठीक तरह से नही बोल पा रही थी तो मैंने उसे डांट कर भगा दिया कि जाओ तुमसे नहीं हो सकता, उसके बाद परिवार के लोग आकर मुझसे बदतमीजी करने लगे। उन्होंने कहा कि अगर डांटना मेरा गलत है तो उसके लिए माफी मांगता हूं। मुझे नहीं पता था कि वे मेरा वीडियो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ऐसे निकाल रहे भड़ास
भाजपा और संघ का चरित्र –
ये माया शंकर पाठक हैं शिवपुर विधानसभा से दो बार के विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और संघ के पदाधिकारी |
अपने कॉलेज मे नाबालिक लड़की को छेड़ने को ले कर इनकी पिटाई हो रही है ।
भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं से अश्लीलता और दुष्कर्म अब आम बात हो गई है । pic.twitter.com/obhiaHd6Hi— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) January 10, 2021
भाजपा के कद्दावर दो बार के विधायक चिरईगांव श्रीमान माया शंकर पाठक अपने ही कालेज की छात्रा से बलात्कार करते हुए. बाद में इनकी लोगों द्वारा धुनाई भी खूब हुई, ये है भाजपा के लोग. pic.twitter.com/7B2RjxBIsz
— 🇮🇳Vijay Bahadur Yadav🇮🇳 (@Ba11975249Vijay) January 10, 2021
घटिया सोच, घटिया परवरिश है, हैवानियत इसकी नसों में रच बस गयी लगती है l
दो बार के भाजपा विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, माया शंकर पाठक ने अपने कॉलेज में बेटी जैसी अवयस्क लड़की से अश्लीलता की औऱ मरम्मत हुई l
भाजपा को अपने गरेवां में देखना होगा, क्या ट्रेनिंग दी है ? pic.twitter.com/ALeIW7d8pd
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) January 10, 2021
बीजेपी के पूर्व रंग रसिया विधायक माया शंकर पाठक को बनारस की जानता ने एक लड़की के साथ छेड़खानी में पीट दिया। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की दूसरी कड़ी में बच्चियां इनके द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में भी सेफ नहीं रही..?
— Prof. इलाहाबादी 2.0 (نور) (@NooreAvadh) January 11, 2021
भाजपा के दो बार विधायक रहे चिरईगांव के माया शंकर पाठक जो अपने ही कालेज में छात्रा को छेड़ते हुए और लड़की जाकर अपने घर बताई और घर के लोग आकर माया शंकर को जबरदस्त धुलाई करते हुए और अपने गलती का कबूल करते हुए कान बार-बार पकड़ते हुए !! @ndtvindia @AbpGanga pic.twitter.com/aYjWis5szy
— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) January 10, 2021