नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में मां वैष्णो देवी और गोल्डन टेम्पल के दर्शन करने की इच्छा बहुत लोग रखते हैं लेकिन किसी ना किसी कारण से उनकी यात्रा तय नहीं हो पाती। IRCTC ऐसे ही लोगों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज प्लान (IRCTC Special Tour Package) लेकर आया है।
IRCTC ने वैष्णो देवी और अमृतसर घुमाने के एक स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Vaishno Devi and Amritsar Darshan) प्लान बनाया है। ये टूर स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC Swadesh Darshan Tourist Train)से पूरा होगा, इसमें वैष्णो देवी और अमृतसर गोल्डन टेम्पल के दर्शन कराये जायेंगे। वैष्णो देवी धाम देश के प्रसिद्द देवी मंदिरों में एक है यहाँ हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुँचते हैं। अमृतसर का गोल्डन टेम्पल श्री हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा है।
ये भी पढ़ें – MP Weather: 3 वेदर सिस्टम एक्टिव, 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 9 संभागों में बिजली गिरने की चेतावनी
यदि आप माता वैष्णो देवी के भक्त हैं और उनके दर्शन करना चाहते हैं साथ ही आपको गोल्डन टेम्पल देखने की भी इच्छा है तो आप IRCTC के इस स्पेशल टूर को बिलकुल भी मिस नहीं कीजिये। आपको सिर्फ इतना करना है आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है अथवा IRCTC के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट करना है और टिकट बुक कर यात्रा का लाभ उठाना है।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना महंगा, चांदी भी महंगी, यहां देखें ताजा भाव
इस यात्रा के लिए IRCTC की स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन 7 अक्टूबर 2022 को रांची से जाएगी। ये टूर 7 दिन और 6 रात का है इसका किराया 12,330/- रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। इस ट्रेन के लिए बोर्डिंग और डे बोर्डिंग की सुविधा रांची, धनबाद, कुल्टी और जसीडीह रेलवे स्टेशनों पर दी गई है।
Exclusive Swadesh Darshan tourist train will take you to a wonderful journey covering Mata Vaishnodevi, Jallianwala Bagh, Golden Temple & Wagah Border. Bookyour tickets now with IRCTC tour of 7D/6N starts from ₹12,330/- pp*. Visit https://t.co/knTwKB40hq@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 8, 2022