Weather : दो सिस्टम एक्टिव होने से बदलेगा मौसम, IMD का अलर्ट, 25 फरवरी तक इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी के आसार

Weather-may-change-in-a-day-or-two

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक बार फिर से मौसम (Weather Forecast) में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके लिए IMD द्वारा अलर्ट (IMD Alert) जारी कर दिया है। IMD के अलर्ट के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर से बारिश (rain) और बर्फबारी (snowfall) की संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान की माने तो उत्तरी भारत में मौसम बदलने के साथ ही बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त रह सकते हैं। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल सहित उत्तराखंड और दिल्ली के कई हिस्से में मौसम बदलने की संभावना जताई है।

दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवाती हवा के कारण दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और के ऊपर एक ट्रफ निर्मित हुए हैं। जिसकी वजह से 22 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 22 और 23 फरवरी को हिमाचल उत्तराखंड के बाहरी हिस्सों में मध्यम बर्फबारी देखी जा सकती है। इसके अलावा हिमालय पश्चिम, बंगाल, सिक्किम सहित दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के भी कुछ हिस्से में बारिश की संभावना जताई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi