Wrestlers protest : गंगा में मेडल बहाने का फैसला पहलवानों ने टाला, टिकैत ने मांगे 5 दिन, इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

Wrestlers protest : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों ने हर की पौड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने का फैसला बदल दिया है। पहलवान मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे। इसका पता चलते ही किसान नेता नरेश टिकैत वहां पहुंचे।

टिकैत ने पहलवानों से बात कर उन्होंने 5 दिन का समय माँगा है। उनसे मेडल्स और मोमेंटो वाली पोटली भी ले ली है। सभी खिलाड़ी एक ही गाड़ी में बैठकर वापस हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”