विजिबिलिटी कम होने के कारण Yamuna Expressway की घटाई गई स्पीड लिमिट, नियम तोड़ा तो कटेगा चालान

Yamuna Expressway Speed Limit :सर्दियों के मौसम में कोहरा ज्यादा होने के कारण हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती है। दरअसल, कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से ड्राइवर को सड़क पर गाड़ी चलाने में मुश्किल आती है, जो रोड एक्सीडेंट्स के जोखिम को बढ़ा सकता है। जिसे देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम कर दिया गया है। हल्के वाहन जिनमें कार, मोटरसाइकिल आदि शामिल है उसकी स्पीड लिमिट 75 किलोमीटर प्रति घंटा चलेंगे तो वही भारी वाहन जिनमें ट्रक, बस आदि शामिल है उसके लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड लिमिट तय की गई है। बता दें कि यह स्पीड लिमिट 15 दिसंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक के लिए लागू की गई है। यदि कोई भी इस नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उनका 2,000 रुपये का चालान काटा जाएगा।

विजिबिलिटी कम होने के कारण Yamuna Expressway की घटाई गई स्पीड लिमिट, नियम तोड़ा तो कटेगा चालान


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।