टीकमगढ़।
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आज मंगलवार दोपहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो तेज रफ्तार बाइको की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार हवा में उछले और सीधे जमीन पर तेजी से जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना गुलगंज थाना क्षेत्र के बंधा तिगड्डे के पास टीकमगढ़ मार्ग पर हुई। यहां आज दोपहर 12 बजे टीकमगढ़ की ओर से एक तेज रफ्तार सफेद रंग की अपाचे बाइक जैसे ही बंधा गांव और तिगड्डे के बीच बने बेयर हाउस के सामने पहुंची। उसी समय बंधा तिगड्डे की ओर से एक नीले रंग की बजाज सीटी 100 सामने आ गई। सीटी 100 बाइक पर एक महिला सहित 3 लोग सवार थे। दोनों बाइक की रफ्तार काफी अधिक होने के कारण दोनों के ही चालक कंट्रोल नहीं कर पाए और अचानक आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक महिला सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय दोनों चालकों ने हेलमेट नही पहना था।वही पुलिस ने चारों मृतकों का पोस्टमार्टम कराके शव उनके परिजनों को सौंपकर सड़क दुर्घटना का प्रकरण पंजीबद्ध किया।
मृतकों के नाम
-परमलाल पिता भंता रजक 60 वर्ष निवासी कन्नपुर जिला टीकमगढ़
-मनीष पिता मुन्ना रजक 25 वर्ष ककरवाहा
-रवि पिता भग्गू अहिरवार 20 वर्ष निवासी एरोरा जिला टीकमगढ़ ।
-चमेली बाई पति परमलाल रजक 55 वर्ष निवासी कन्नपुर जिला टीकमगढ़