सागर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के सागर (sagar) जिले के शाहगढ़ में बस ड्राइवर के मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर बात करने के कारण बस और कार (Bus And Car) के बीच जमकर टक्कर (Collided) हो गई। हादसा (Accident) इतना भीषण था की मौके पर ही कार में सवार दो लोगों की मौत (demise) हो गई। पूरी घटना सुबह सवा सात बजे की है। बस में सवार लगभग 25 लोग घयाल (injured) हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा है, जिसके कारण ये बड़ा हादसा (Accident) हुआ है।
खुशबू ट्रैवल्स की बस सागर से छतरपुर की तरफ जा रही थी। वहीं छतरपुर की एक कार सागर की ओर आ रही थी। बस और कार दोनों ही तेज रफ्तार में थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक फोन पर किसी से बात कर रहा था, वहीं रास्ते में अमररऊ के पास मोड़ पर सामने से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। दोनों की चालकों ने एक दूसरे को बचाने की पूरी कोशिश की पर दोनों आमने सामने भीड़ गए। इस भीषण हादसे में कार में सवार दोनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि घटनास्थल से महज 10 मीटर पर ही एक गहरा पुल है। हादसे में चालक ने बस को सड़क से नीचे उतार दिया था। वहीं गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी , जिसके चलते वो रुक गई। बस में सवार लोगों का कहना है कि अगर बस अनियंत्रित होकर पुल के पास पहुंच जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही वे मौके पर पहुंची और हादसे में घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिसमें से 25 लोग घायल हुए है।