मन्दसौर/तरूण राठौर
![अक्षय तृतीया पर अभिषेक संग अमीषा ने मुंह पर मास्क लगाकर लॉक डाउन में किया आदर्श विवाह](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/04/lockdown.jpeg)
मन्दसौर। जहां लोकडाउन कर्फ्यू के चलते लोग घरों में पैक है। ऐसे में कही भी शहनाई की आवाज नहीं सुनाई दे रही है बस चारो ओर कोरोना का कोराहाम ही कोराहाम है। इसी बीच आज नगर में हिंदू रीति रिवाज में मुहूर्त के अनुसार ही विवाह संपन्न किए जाते हैं। आज अक्षय तृतीया होने के कारण यह विशेष संयोग वाला मुहूर्त है।मंदसौर अफीम गोदाम रोड पर भंडारी परिवार में आज अक्षय तृतीया पर लाँक डाउन होने की वजह से परिवार के सीमित सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाते हुए वर और वधु ने एक दूसरे को माला पहनाई ऐसी शादी को इस समय में आदर्श शादी माना जाएगा।जिसमें सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया एवं मास्क भी लगाए गए कलेक्टर से शादी के लिए अनुमति भी लि गई ।