बिहार,डेस्क रिपोर्ट। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की एनडीए सरकार (NDA Government) ने बहुमत हासिल कर अपनी जीत का झंडा लहराया था। एनडीए ने 243 सीटों में से 125 सीटें जीत कर बिहार (Bihar) में अपनी सरकार बनाई है। माना की बिहार का चुनाव खत्म हो गया है पर एनडीए सरकार को लेकर विवाद आए दिन सामने आ रहे है।
हाल ही में शुरु हुए विवाद में एनडीए सरकार के मंत्री बने मेवालाल चौधरी (Mewalal Choudhary) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गलत राष्ट्र गान गाते नजर आ रहे है। मेवालाल चौधरी को बिहार का शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। मेवालाल का वीडियो राष्ट्रीय जनता दल के ट्वीटर हैंडल से साझा किया गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी(RJD) ) द्वारा किए गए ट्वि्ट में लिखा गया कि “भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी (Mewalal Choudhary) को राष्ट्रगान भी नहीं आता। नीतीश कुमार जी शर्म बची है क्या? अंतरात्मा कहाँ डुबा दी? “
भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता।
नीतीश कुमार जी शर्म बची है क्या? अंतरात्मा कहाँ डुबा दी? pic.twitter.com/vHYZ8oRUVZ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 18, 2020
बता दें कि डॉ मेवालाल चौधरी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं और उन पर साल 2012 में अपने कार्यकाल के दौरान 161 सहायक अध्यापक जूनियर साइंटिस्ट के पदों पर हुई बहाली में धांधली और पैसों का लेनदेन करने का आरोप भी लग चुका है। जिसको लेकर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई थी। वहीं कोर्ट ने मेवालाल चौधरी ने अंतरिम जमानत ले ली थी।
वहीं अपने अन्य ट्वीट में आरजेडी (RJD) ने मेवालाल चौधरी को घेरते हुए लिखा कि ‘जिस भ्रष्टाचारी जेडीयू विधायक को सुशील मोदी खोज रहे थे उसे भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार ने मंत्री पद से नवाज़ा। यही है 60 घोटालों के संरक्षणकर्ता नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र। यह आदमी कुर्सी के लिए किसी भी निम्नतम स्तर तक गिर सकता है।‘
ज्ञात हो कि डॉ मेवालाल चौधरी कमरगांव के रहने वाले है। साल 2015 में उन्हें जदयु से तारापुर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला था और वह उस सीट पर चुनाव जीत गए थे।