Cyber Crime – मार्केट में चल रहा पैसे एंठने का नया तरीका, सावधानी ही बचाव

cyber crime

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जैसे जैसे दुनिया में इंटरनेट(internet) का चलन बढ़ता जा रहा है, वैसे वैस इंटरनेट के जरिए साइबर फ्राड (cyber fraud) में  भी इजाफा हो रहा है। सोशल मीडिया(social media) का इस्तमाल करने वाले यूजर्स(users) के लिए हैरान करने वाली खबर है। हम सब जानते है कि देश में साइबर क्राइम(cyber crime) कितना बढ़ गया है। आए दिन साइबर क्राइम(cyber crime) से रिलेटड खबरे सामने आती है। वहीं हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया(social media) पर होने वाले फ्रॉड(fraud) में एक और नया तरीका जुड गया है।

अभी तक सोशल मीडिया हैक (social media hack) कर के साइबर फ्रॉड(cyber fraud) किए जाते थे। वहीं  अब नए तरीके के तहत स्‍क्रीनशॉट ब्‍लैकमेलिंग (screenshot blackmailing) का चलन चल रहा है। फ्रॉड(fraud) से बचने के लिए हैकर(hacker) यूजर्स(user) से मुंह मांगी कीमत मांगते है। स्‍क्रीनशॉट ब्‍लैकमेलिंग(screenshot blackmailing) में हैकर(hacker) पैसे एंठने के लिए आपत्तिजनक स्‍क्रीनशॉट्स शेयर करने की धमकी देता है और खास बात ये है कि जो स्‍क्रीनशॉट्स हैकर  डराने के लिए यूज करते है, उसमें यूजर्स ने मैसेज ही नहीं किए होते है, बल्कि हैकर ने उसके नाम और अकांउट से मैसेज किए होते है। ऐसे मामलों में हैकर को पकड़ना मुश्किल हो जाता है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।