नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जातिवाद की अगर बात करें तो आज भी यह भले ही शहरों में न दिखता हो लेकिन मानसिक स्तर पर अब भी लोगों के मन में यह पनप रहा है। आज भी अधिकतर गांवो में जातिवाद संबधि घटना देखने को मिलती रहती है। एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है, जहां एक दलित शख्स दूल्हा बनकर साफा पहने हुए अपनी बारात के साथ दूल्हन को लेने जा रहा था। तभी गांव से निकलने पर संरपंच समेत कई लोगों ने बारात पर ही हमला कर दिया। वो भी इसलिए क्योंकि दूल्हा ने साफा पहना था।
यह भी पढ़ें: गुना के पॉश इलाके में अधेड़ व्यक्ति की दिन दहाड़े हुई हत्या की वारदात
खबर है कि गुजरात में बनासकांठा में दलित शख्स की बारात में लोगों द्वारा साफा पहनने को लेकर उन पर हमला कर दिया। इन हमलावरों में मोटा गांव के सरपंच समेत 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के दौरान हमलावर ग्रामीणों ने सबसे पहले तो दूल्हे को घोड़ी से उतारा और उसे घोड़ी पर सवार होने से मना किया। इतना ही नहीं गांव के ही कुछ लोगों ने बारात पर हमला करते हुए पथराव भी किया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की कार्यवाही की जा रही है और गांव के सरपंच समेत 28 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जबलपुर केंद्रीय जेल में पदस्थ जेल पहरी निकला गांजा तस्कर
जानकारी के लिए आपको बतादें कि यह घटना सोमवार को जिले के पालनपुर तालुका के मोटा गांव में हुई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 506 और अनुसूचित जाति की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस उपाधीक्षक कुशाल ओझा के हवाले से कहा कि गढ़ पुलिस स्टेशन में जाति और अनुसूचित जनजाति की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था।