विकास नामदेव जिसे देखकर कोई भी इंसान उसे इसी करोड़पति घराने का लड़का समझेगा विकास हर वह चीज खरीदना था जो उसे पसंद थी हर वह चीज खाता था जिसे उसे खाने की इच्छा होती थी यहां तक की कभी स्कॉच पीने का मन करे तो अपने लोकल मार्केट से स्कॉच कोर्स खरीद कर नहीं पीता था बल्कि सीधा फ्लाइट से गोवा जाकर पीकर वापस आ जाता था अमीरी इतनी कि अगर कभी मिठाई खाने का भी मन करे तो सीधा फ्लाइट पड़कर कोलकत्ता जाता था यह सब शौक विकास जिस काम को करके पूरा करता था उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आप भी बहुत चौक जाएंगे की देश का युवा अपने शौक पूरे करने के लिए न जाने क्या-क्या करता है
वैसे पहली बार विकास नामदेव के बारे में सुनने पर आपको भी लगा होगा कि या किसी अमीर बाप की औलाद होगी जो अपना जीवन शानो शौकत और रहीसी में जी रहा है लेकिन ऐसा नहीं है विकास एक चोर था जो ट्रेन में चोरी करके अपने सपने पूरे करता था विकास का चोरी कैसे नाता काफी पुराना था विकास ने अपना परिवार काफी समय पहले छोड़ दिया था और अपराधों की दुनिया में काफी लंबे समय पहले से ही लिप्त हो गया था, वैसे विकास ने अपराध की दुनिया में कदम अपने पिता की मौत के बाद रहा था

ट्रेनों में करता था चोरी, महंगे गहने पहनने वाली औरतों को बनाता था अपना शिकार
दरअसल विकास ब्रांडेड कपड़े पहनकर एक की टिकट बुक करके ट्रेन में घूमता था विकास अधिकतर सूरत और वडोदरा मैं घूमता था क्योंकि इन ट्रेनों में अधिकतर महिलाएं महंगे महंगे गहने पहनकर सफर करती थी विकास सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच अपनी चोरी को इल्जाम देता था जिसके बाद वह स्टेशन पर उतरकर गायब हो जाता था यह भी बताया गया कि विकास के पास कई फर्जी आधार कार्ड थे जिसका उपयोग अपनी आइडेंटी छुपाने के लिए करता था इन आधार कार्ड्स की मदद से विकास ने कई बार होटल बुकिंग की और फ्लाइट की टिकट भी खरीद| पुलिस द्वारा बताया गया कि विकास ने कई आधार कार्ड भी चुराए थे |
खुद को कपड़ा व्यापारी बताता था मध्य प्रदेश में भी गाड़ियां चुराता था
ट्रेनों में सफर करते दौरान जब लोग उसे अपने बारे में पूछते थे तो वह खुद को कपड़ा व्यापारी बताता था और लोगों से इस तरह से बातचीत करता था कि वह कोई आम इंसान है उन्हें की तरह और इतना ज्यादा घुलमिल जाता था कि लोग विकास के इरादों को पहचान ही नहीं पाते थे मध्य प्रदेश मे भी उसके खिलाफ तकरीबन 7 वाहन चोरी के मामले दर्ज है बताया जाता है कि विकास पहले गाड़ियां चुराता था लेकिन बाद में उसने ट्रेनों में चोरी करना भी शुरू कर दी
फिलहाल बुधवार को वडोदरा पुलिस द्वारा विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है और से पूछताछ की जा रही है बताया जा रहे हैं कि विकास के पास से लगभग 34 लाख के गहने भी मिले हैं और साथ ही साथ दूसरी भी कई कीमती चीजे भी बरामद की गयी है