सरकार ने सार्वजनिक बैंकों के लिए 12 कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की मंजूरी दी, जाने किसकी हुई नियुक्ति

Executive Director

Executive Director appointments : केंद्र सरकार ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 12 कार्यकारी निदेशकों (ईडी) की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शनिवार को कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की मंजूरी दी है। आपको बता दें जुलाई 2023 में वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने सरकार से सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में कार्यकारी निदेशक के पदों के लिए 16 लोगों के नाम की सिफारिश की थी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक

केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक बैंक ऑफ महाराष्ट्र के महाप्रबंधक संजय रुद्र को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा का कार्यकारी निदेशक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक लाल सिंह को तीन साल के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है।

पंजाब नेशनल बैंक का कार्यकारी निदेशक

पंजाब नेशन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विभु प्रसाद महापात्रा को बैंक का कार्यकारी निदेशक के रुप में पदोन्नति मिली है। वहीं अब ये पदभार ग्रहण करने की तारीख से सेवानिवृत्ति की आयु सीमा तक इस बैंक के कार्यकारी निदेशक के रुप में कार्यभार संभालेंगें।

इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक

बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक शिव बजरंग सिंह और बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह को तीन साल की अवधि के लिए इंडियन बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

पंजाब एंड सिंध बैंक का कार्यकारी निदेशक

सरकार के आदेश के मुताबिक पंजाब एंड सिंध बैंक के महाप्रबंधक रवि मेहरा को तीन साल की अवधि तक कार्यकारी निदेशक के रुप में पदोन्नत किया गया है।

बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक राजीव मिश्रा को बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया है।

केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक

केनरा बैंक के महाप्रबंधक भावेन्द्र कुमार को तीन साल के लिए इसी बैंक के कार्यकारी निदेशक के रुप में पदोन्नत किया गया है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लिए रोहित ऋषि को कार्यकारी निदेशक के रुप में चुना गया है।

सेंट्रल बैंक के कार्यकारी निदेशक

महेंद्र दोहरे सेट्रल बैंक के कार्यकारी निदेशक के रुप में कार्यभार संभालेंगे।

इंडियन ओवरसीज बैंक के कार्यकारी निदेशक

इस बैंक के कार्यकारी निदेशक के रुप में धनराज टी. राजन को तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।

यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक

इस बैंक के कार्यकारी निदेशक के रुप में विजय कुमार निवृत्ति कांबले को चुना गया है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News