इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर में गुरुवार दोपहर को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिये है। दरअसल, मारपीट के मामले में घायल महिला इतनी आहत हुई कि वो अपने परिजनों के साथ थाने पर सुनवाई नही हुई तो सीधे पुलिस के आला अधिकारियों के पास शिकायत के लिए जा पहुंची। हालांकि, एम्बुलेंस को अंदर आता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस को रोक दिया और महिला से कहा कि वो आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करवाये।
बता दें कि घटना इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ला में रहने वाली बुजुर्ग महिला उमा के साथ उसी के परिवार के सोनू नामक युवक ने मारपीट की जिसके बाद वो बदहवास हो गई। ऐसे में महिला की बेटी अलका गौड़ ने बताया कालू और अनिता नामक महिला ने उसकी माँ के साथ घर के घुसकर मारपीट कर डाली इसके बाद जब सदर बाजार थाने पर सुनवाई नही हुई और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने डांटकर भगा दिया।
सदर बाजार थाने पर सुनवाई न होने से आहत परिजनों ने निर्णय लिया कि वो डीआईजी से शिकायत करेंगे लेकिन वहां भी उन्हें रोक लिया गया और लिखित आवेदन की बात पुलिस ने कही। वही पीड़ित महिला उमा ने बताया कि वह बचपन से ही उसकी बहन के घर मे रह रही थी और आज उसे अचानक कालू नामक युवक ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
फिलहाल, महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है लेकिन इंदौर के अपराध जगत में ये पहला मामला सामने आया होगा जब सोशल पुलिसिंग का दावा करने वाली इंदौर पुलिस के सामने फरियाद दर्ज कराने के लिए, सुनवाई न होने पर सीधे पुलिस कप्तान के पास एम्बुलेंस सहित पहुंचा हो। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस अब तक सामने नही आई है लिहाजा इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है फरियादी को शिकायत करने के लिये कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता होगा।