मुरैना, संजय दीक्षित। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के डॉक्टरों (Doctors) ने आज मुरैना के शहीद विस्मिल संग्रहालय पर धरना प्रदर्शन (Protest) किया। जिसमें डॉक्टरों (Doctors) ने बताया हैं कि आयुर्वेदिक(Ayurvedic) ,होम्योपैथी (Homeopathy) , यूनानी (Unani) इत्यादि डॉक्टरों को गजट में नोटिफिकेशन कर उन्हें विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन (Operation) करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी हैं।
लेकिन ऑपरेशन के बारे में आयूष डॉक्टरों (Ayush Doctors) को कोई भी जानकारी नही हैं, जैसे आंखों के आपरेशन, हड्डी के आपरेशन और अन्य प्रकार की शल्य क्रिया शामिल है। इसके लिए एलोपैथी डॉक्टरों को विधिवत पढ़ाई के साथ साथ ऑपेरशन करने की ट्रेनिंग भी जाती हैं। लेकिन आयुष डॉक्टरों (Ayush Doctors) को ऑपेरशन की अनुमति देने के बाद गरीब जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाएगा ।जो कि समाज के लिए बहुत ही घातक हैं ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरैना के द्वारा समस्त आईएमए शाखाओं के साथ इसका विरोध किया जा रहा हैं। जिसमे 8 दिसम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक धरना प्रदर्शन स्थानीय विस्मिल संग्रहालय के सामने एमएस रोड पर किया जा रहा हैं, तथा 11 दिसम्बर को समस्त नॉन कोविड (Non- Covid) और ओपीडी एवं रूटीन ऑपेरशन (OPD and Routine Operation) की सुविधाएं सुबह 6 बजे शाम 6 बजे तक स्थगित रहेंगे, लेकिन शासकीय अस्पताल (Government Hospitals) में कोविड केयर (Covid Care) सुविधाएं सुचारू रूप से जारी रहेगी और प्राइवेट अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं विधिवत रूप से चलती रहेंगी ।
धरना प्रदर्शन करने वालों में आई एम ए के अध्यक्ष डॉ बीएल राजपूत,डॉ मनोज गर्ग सचिव,डॉ धर्मेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, डॉ सुभाष अग्रवाल,डॉ गिर्राज मित्तल,डॉ विवेक राठी,डॉ अवनीश महेष्वरी, डॉ शरद गर्ग,डॉ रवि गोयल,डॉ श्रीमती रितु राठी,डॉ संजय राणा,डॉ बनवारी गोयल,डॉ राजेन्द्र बांदिल,डॉ गजेंद्र कुशवाह सहित कई लोग उपस्थित थे।