बैतूल, वाजिद खान। हेलमेट और मास्क की उपयोगिता को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, जिसमें शहर के मुख्य चौराहों और पेट्रोल पंप पर पोस्टर बेनर लगाकर संदेश दिया।
संदेश के माध्यम से बताया गया कि जिस तरह करवा चौथ पर पत्नियां अपने पतियों की लंबी आयु के लिए यह व्रत करती है, उसी तरह अपने पति की लंबी आयु के लिए और सड़क दुर्घटनाओं से उनको बचने के लिए इस करवा चौथ वो अपने पति को हेलमेट और मास्क उपहार स्वरूप दें, जिससे बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। साथ ही मास्क का उपयोग करने से वो कोरोना महामारी से भी बचेंगे ।
जैसा कि हम सभी जानते है कि इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में सिर में गंभीर चोट आने से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिस पर रोक लगाने और किसी अपने की जान बचाने के लिए हम सभी को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए, जिससे दुर्घटना के वक्त सिर में गंभीर चोटें आने से बचा जा सकता है। इसी संदेश को लेकर बैतूल यातायात पुलिस की नई मुहिम करवा चौथ पर चलाई गई।