Amarnath Yatra 2024 : आज से अमरनाथ यात्रा के लिए शुरू हुआ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, यहां जानें कैसे होगा आवेदन और कैसे मिलेगा टोकन, पढ़ें यह खबर

Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार से ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जम्मू पहुँच चुके हैं। जानकारी के अनुसार पहला जत्था 28 जून को कश्मीर घाटी के लिए रवाना होगा। जिसके चलते इसके लिए जम्मू में 5 काउंटर स्थापित किए गए हैं।

Amarnath Yatra 2024 : बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद, अब बुधवार से ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दरअसल इसे देखते हुए जम्मू में 5 स्थानों पर काउंटर बनाए गए हैं, जहां भक्त पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं भक्तों की सुविधा के लिए इसके अलावा एक टोकन केंद्र भी लगाया गया है, जहां से भक्तों को टोकन मिलना आज से शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं का पंजीकरण निर्धारित रूट और तिथि के अनुसार ही किया जाएगा।

सुविधाओं की जानकारी :

दरअसल रजिस्ट्रेशन और टोकन सेंटर पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रशासन ने सभी सेंटरों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। वहीं एडीसी ने बताया है कि “यात्रियों को धूप और गर्मी से बचाने के लिए शेड और टेंट लगाए गए हैं। इसके अलावा, खाना और पानी की भी विशेष व्यवस्था की गई है।”

टोकन और पंजीकरण की प्रक्रिया :

जानकारी के अनुसार लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू पहुँच चुके हैं। जिसको देखते हुए अब ऑफलाइन पंजीकरण सेंटर को भी खोल दिया गया है। वहीं पंजीकरण से पहले टोकन लेना अनिवार्य किया गया है, जो की जम्मू रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम से जारी किया जाएगा। इसके साथ ही इससे पहले मेडिकल जांच की जाएगी और फिट पाए जाने पर ही भक्तों को टोकन दिया जाएगा।

प्रमुख टोकन और पंजीकरण केंद्र:

सरस्वती धाम: जम्मू रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। यहां से टोकन लिया जा सकता है।
राम मंदिर और गीता भवन: साधु संतों के लिए पंजीकरण सेंटर बनाए गए हैं।
वैष्णवी धाम और पंचायती भवन महाजन हॉल: आम श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण सेंटर हैं।
आरएफआईडी और ईकेवाईसी सेंटर: रेलवे स्टेशन और बेस कैंप भगवती नगर में स्थापित किए गए हैं।

अमरनाथ यात्रा के दौरान प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना की टुकड़ियों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे रूट की निगरानी की जाएगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News