27 सालों बाद सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगी अंगारकी चतुर्थी, होंगे ये लाभ

Diksha Bhanupriy
Published on -
Angarki Chaturthi

Sankashti Chaturthi: माघ मास में कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी या फिर संकटा चौथ के नाम से जाना जाता है। 10 जनवरी को यह चतुर्थी आने वाली है और मंगलवार का दिन होने की वजह से इसे अंगारकी चतुर्थी (Angarki Chaturthi) कहा जाएगा। साल भर में जितनी भी चतुर्थी पड़ती है उसमें ये चतुर्थी सबसे बड़ी मानी जाती है। खास बात तो यह है कि इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में चतुर्थी मनाई जाने वाली है, जो मनवांछित फल प्रदान करने वाली होगी।

सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण

अंगारकी चतुर्थी के दिन अश्लेषा नक्षत्र होने के चलते सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में वह जातक जिनके विवाह में कोई बाधा आ रही है वो इस दिन अगर कोई उपाय अपनाएं तो गणपति जी और माता चौथ की कृपा से सारी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती है। साल में कुल 24 चतुर्थी होती है जिसमें से माघ मास में आने वाली चतुर्थी को बड़ा माना जाता है इसलिए इस दिन महिलाएं व्रत भी रखती हैं।

Continue Reading

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।