Gajlaxmi Rajyog in Aries 2024 : ज्योतिष के मुताबिक इस बार हनुमान जयंती पर बहुत ही शुभ राजयोग बनने जा रहा है। यह राजयोग 12 साल बाद दैत्यों के देवता शुक्र और देवताओं के गुरु बृहस्पति की युति से मेष राशि में बनेगा, क्योंकि 24 अप्रैल को सौन्दर्य, सुख, भौतिक के कारक शुक्र मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे जहां पहले से ही भाग्य और ज्ञान के कारक गुरु विराजमान है, ऐसे में मेष राशि में शुक्र गुरू की युति से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। ।
वैसे तो इस राजयोग का प्रभाव 1 मई 2024 तक रहेगा, क्योंकि इस दिन गुरु राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे।लेकिन मई में फिर यह राजयोग बनेगा, क्योंकि 20 मई को शुक्र वृषभ में गोचर करेंगे जहां पहले से ही गुरू विराजमान रहेंगे, इस तरह अप्रैल मई में 2 बार गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। आइए जानते हैं इस राजयोग से किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ…
गजलक्ष्मी राजयोग का 3 राशियों को विशेष लाभ
मेष राशि : मेष राशि में शुक्र गुरू का मिलन और गजलक्ष्मी राजयोग जातकों के लिए बेहद लकी साबित होगा। हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। बिजनेस में अपार लाभ के योग है। परिवार का साथ और माता पिता का आर्शावाद मिलेगा। वही वृषभ राशि में गुरू शुक्र ग्रह की युति से बनने वाले इस राजयोग से नौकरीपेशा को पदोन्नति और वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। समाज में मान-सम्मान दिलाएगा।व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। अविवाहितों के लिए समय अनुकूल रहेगा, शादी के प्रस्ताव आ सकते है।
कुंभ राशि : मेष में गजलक्ष्मी राजयोग का बनना जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। 1 मई तक समय सुनहरा और अनुकूल रहेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। हर काम में सफलता हासिल मिलेगी। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम रहेगा। पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है।। आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। धन में वृद्धि होने के योग बनेंगे। खास बात ये है कि 30 सालों बाद शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है, जिससे शश महापुरुष राजयोग बन गया है, ऐसे में जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। शनि देव की कृपा बरसेगी और खूब आर्शीवाद मिलेगा।
मकर राशि : शुक्र और गुरू की युति और गजलक्ष्मी राजयोग का बनना जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है।नौकरीपेशा को इंक्रीमेंट के साथ पदोन्नति मिलने के प्रबल योग है। ससुराल पक्ष से आर्थिक मदद मिल सकती है। करियर में तरक्की मिलेगी। लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा, जीवन में खुशियां मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार, नई नौकरी के अवसर, और करियर में प्रगति हो सकती है।
क्या होता है गजलक्ष्मी राजयोग
ज्योतिष के मुताबिक, ‘गजलक्ष्मी’ शब्द धन, संपन्नता के साथ परम सौभाग्य और राजयोग पावर के साथ अधिकार मिलने का प्रतीक है।जब किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में 1, 4, 7 या दसवें घर में गुरु, शुक्र या चंद्रमा हों, तो गजलक्ष्मी राजयोग बनता है। गुरु ज्ञान और विस्तार से जुड़ा ग्रह है। गजलक्ष्मी राजयोग को भारतीय वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ माना जाता है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)