ये राशि वाले हो जाएं सावधान अगले 45 दिन Angarak yog बढ़ा देगा मुसीबत

धर्म,डेस्क रिपोर्ट। Angarak yog: जब कोई भी ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. हाल ही में 27 जून को मंगल ग्रह ने मेष राशि में गोचर किया है। अभी इस राशि में राहु पहले से ही विराजमान है। राहु और मंगल के एकसाथ होने से अंगारक योग बन रहा है।  जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। मंगल ग्रह मेष राशि में 45 दिन तक रहने वाले हैं। इसके बाद 10 अगस्त को मेष राशि से निकलकर मंगल वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़ें – 11 और 22 बर्थ डेट वाले जरूर पढ़े यह खबर, ये कहलाते हैं अंकज्योतिष के मास्टर नंबर, जाने मतलब


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya